Bharat Aadarsh vibhinn Prachin sabhyata Rajbongshi Gulu Kore katali katali
Answers
Answer:
भारत बतौर एक सभ्यता के रुप में कितना प्राचीन है और भारतवर्ष का उद्गम स्थल कहां है? इन दोनों यक्ष प्रश्नों का उत्तर अभी हाल ही की एक महत्वपूर्ण घटना से पुन: स्पष्ट हो जाता है। प्रतिष्ठित वैज्ञानिक पत्रिका ‘नेचर’ में छपा शोध-लेख प्रमाण है कि हमारी सभ्यता लगभग आठ हजार वर्ष पुरानी है और हम भारतीय कहीं बाहर से नहीं आए। हमारे पूर्वजों की उत्पत्ति, उनका विकास और सनातन संस्कृति का जन्म विश्व के इसी भू-भाग में हुआ।
जब 22 फरवरी को दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में वामपंथियों का राष्ट्रविरोधी बवाल चल रहा था। तब दिल्ली से लगभग 180 किलोमीटर दूर उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में भारत के प्राचीन इतिहास को खंगालने की तैयारी जोर पकड़ रही थी। भारतीय सभ्यता विश्व की सबसे प्राचीन है। किंतु इससे संबंधित साक्ष्यों व तर्कों को वामपंथी चिंतक-इतिहासकार मिथक की संज्ञा देते है। सहारनपुर से 12 किलोमीटर दूर स्थित सकतपुर गांव के गर्भ में छिपा चार हजार वर्ष पुराना इतिहास, एक बार फिर से वामपंथी दावे और उनके द्वारा रचित वांग्मय को आईना दिखा रहा है।