Hindi, asked by pankajgarg3157, 1 year ago

Bharat ke kis samvaidhanik rajya ko jannat ka darwaza kaha jata haibhara

Answers

Answered by yoyohoney57
3
I think Delhi is right ans
Answered by theking20
1

जम्मू-कश्मीर को जन्नत का दरवाज़ा कहा गया है।

जम्मू-कश्मीर में मौजूद गूरेज घाटी की वजह से इस राज्य को यह नाम दिया गया है। यह घाटी श्रीनगर से 125 की.मी. दूर स्थित है और इसका नाम मशहूर कश्मीरी कवी हब्बा खातून के नाम पर रखा गया है।

यहाँ का केंद्रीय हिस्सा दवार है जिसके चारों तरफ कीशनगंगा नदी बहती है और उसकी लहरों की आवाज़े पूरी घाटी में गूंजती हैं।

जम्मू-कश्मीर को धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है और इसका मुख्य कारण है इस राज्य की प्राकृतिक खूबसूरती। इस राज्य के ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और खूबसूरत वादियाँ और घाटियों की वजह से ही यह जगह इतनी खूबसूरत लगती है की इसे जन्नत का दरवाजा भी कहा जाने लगा।

Similar questions