Social Sciences, asked by rahatmansoori915, 7 months ago

bharat ke pratham loksabha adhyaksh kon the?

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

गणेश वासुदेव मावलंकर (जी.वी. मावलंकर) भारतीय लोकसभा के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष थे।

I hope it will help you......

Answered by ayaana27
0

लोकसभा अध्यक्ष, भारतीय संसद के निम्नसदन, लोकसभा का सभापति एवं अधिष्ठाता होता है। उसकी भूमिका वेस्टमिंस्टर प्रणाली पर आधारित किसी भी अन्य शासन-व्यवस्था के वैधायिकीय सभापति के सामान होती है। उसका निर्वाचन लोकसभा चुनावों के बाद, लोकसभा की प्रथम बैठक में ही कर लिया जाता है। वह संसद के सदस्यों में से ही पाँच साल के लिए चुना जाता है। उससे अपेक्षा की जाती है कि वह अपने राजनितिक दल से इस्तीफा दे दे, ताकि कार्यवाही में निष्पक्षता बनी रहे। वर्त्तमान लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला है, जोकि अपनी पूर्वाधिकारी, सुमित्रा महाजन के बाद, इस पद पर आसीन हैं। यह १७वी लोकसभा के अध्यक्ष है

Are you Satisfied with the answer

Similar questions