प्रश्न 2.
राजस्थान की प्रमुख खाद्यान्न, दलहन व तिलहन फसलों एवं उनके उत्पादक जिलों की सूची बनाइए।
Answers
राजस्थान के प्रमुख खाद्यान्न फसलें, दलहन फसलें व तिलहन फसलों व उनके उत्पादक जिलों के नाम इस प्रकार हैं....
अनाज फसलें...
गेहूं —
जिले — श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, बारां, सवाई माधोपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, करौली, उदयपुर, पाली, टोंक, अजमेर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा।
बाजरा —
जिले — जयपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, चूरु, नागौर, जालौर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, झालावाड़, डूंगरपुर।
चावल —
जिले — हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, झालावाड़, बूंदी, कोटा, बारा, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर।
मक्का —
जिले — उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, बाँसवाड़ा।
दलहनी फसलें...
चना —
जिले —श्रीगंगानगर, अलवर, भरतपुर, जयपुर, टोंक, दौसा, हनुमानगढ़, कोटा और झालावाड़।
तिलहन फसलें...
सरसों —
जिले —अलवर, धौलपुर, सवाई-माधोपुर, करौली, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, भरतपुर और बीकानेर।
मूंगफली —
जिले —श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, सीकर और जयपुर।