Bharat ke rajnitik manchitra mein Apne gruh rajya ka Khoj kar Bhari hai
Answers
शुक्रवार को दोनों केंद्र शासित प्रदेशों के एलजी ने शपथ ली
शुक्रवार को दोनों केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों ने अपने पद की शपथ ली. यह शपथ जम्मू और कश्मीर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की मौजूदगी में ली गई. पिछले हफ्ते भारत सरकार ने गुजरात कैडर के आईएएस गिरीश चंद्र मुर्मू को जम्मू और कश्मीर के एलजी पद पर नियुक्त किया. इसके अलावा त्रिपुरा कैडर के रिटायर्ड अफसर राधा कृष्ण माथुर को लद्दाख का एलजी नियुक्त किया गया.
लद्दाख में दो जिले, कारगिल और लेह शामिल
दिलबाग सिंह जम्मू-कश्मीर के डीजी बने रहेंगे. जबकि लद्दाख में पुलिस चीफ के लिए नए अफसर की नियुक्ति की जाएगी. दोनों फोर्स जम्मू और कश्मीर कैडर का हिस्सा बनी रहेंगी. जो बाद में जाकर केंद्र शासित प्रदेश के कैडर में मिल जाएगा. अभी सरकार ने दोनों केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों की नियुक्ति नहीं की है. लद्दाख के नए नक्शे में दो जिले कारगिल और लेह शामिल हैं. इसे छोड़कर पहले के जम्मू-कश्मीर का बचा हुआ हिस्सा, नए नक्शे में जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश का हिस्सा है.
1947 में उस समय के जम्मू-कश्मीर राज्य में 14 जिले थे. 2019 तक जम्मू-कश्मीर की राज्य सरकार ने इन्हें बढ़ाकर 28 जिलों में बांट दिया था. कारगिल जिले को लेह और लद्दाख के जिले के क्षेत्र से अलग कर दिया गया था. लेह जिला जो लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश का हिस्सा है, वह जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन एक्ट के तहत नया बना है.