Hindi, asked by priyal460, 10 months ago

bharat ko aatma nirbhar banane mai apne sujabh dijye ......


plzzz answer this in about 100 words in hindi ​

Answers

Answered by heeraskaushik
0

Explanation:

कोरोना के कारण धीमी हुई अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने व अन्य देशों पर निर्भरता कम करने के लिए केंद्र सरकार ने मिशन मोड में काम करना शुरू कर दिया है। आत्म निर्भर भारत बनाने के लिए विभिन्न मंत्रालयों ने अपने सुझाव प्रधानमंत्री को देने शुरू कर दिए हैं और उन पर अमल भी शुरू हो गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछलें एक महीने में अलग अलग मंत्री समूह (जीओएम) की बैठकें की हैं। हर बैठक का मुख्य एजेंडा कोविड-19 के कारण आए वैश्विक आर्थिक संकट को कैसे भारत अवसर में बदल सकता है का रहा है। साथ ही कैसे भारत आने वाले दिनो में एक आर्थिक महाशक्ति बन सकता हैं।

एक महत्वपूर्ण सुझाव में कहा गया है कि भारत एक इलेक्ट्रॉनिक हब बन गया है, कई मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां खुल गई हैं जहां टीवी, मोबाइल, एलईडी जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामानों की एसेम्ब्लिंग होती है, जबकि उनके पार्ट्स चीन जैसे देशों से आते हैं, ऐसे में हमें चीन से आयात पर निर्भरता कम करने के लिए पार्टस भी भारत में ही बनाने चाहिए। आर्थिक गतिविधियों और रोजगार बढ़ाने के लिए मुद्रा लोन का दायरा और बढ़ाए जाने का सुझाव दिया गया। साथ ही इसकी प्रक्रिया को और आसान बनाया जाने पर जोर दिया गया।

Similar questions