Hindi, asked by purushottamyadav583, 2 months ago

bharat vandana kavita ka kya aashay hai spasht kijiye​

Answers

Answered by bhatiamona
7

भारत वंदना कविता का क्या आशय है स्पष्ट कीजिए:

“भारत -वंदना” कविता का आशय :

“मातृ वंदना” कविता हिंदी के महान कवि ‘सूर्यकांत त्रिपाठी निराला जी’ द्वारा रचित की एक देशभक्ति कविता है। निराला जी ने इस कविता के माध्यम से हर भारतवासी को अपनी मातृभूमि के प्रति कर्तव्य निभाने के लिए प्रेरित किया है। कवि कहते हैं कि अपनी मातृभूमि को स्वतंत्र करना और उसके सम्मान के लिए अपना सर्वस्तव अर्पण कर देना ही हर देशवासी का कर्तव्य है।

निराला जी ने अपनी कविता मातृ वंदना के माध्यम से मातृभूमि भारत के प्रति अपनी श्रद्धा और भक्ति भाव प्रदर्शित किया है। निराला जी ने अपने जीवन में स्वार्थ भाव तथा जीवन भर के परिश्रम से प्राप्त सारे फल मां भारती के चरणों में अर्पित करते है।

Answered by kumarrani1306
0

Bharat Vandana Kavita ki visheshtaen visheshtaen

Similar questions