Hindi, asked by raj143vinnu, 1 year ago

Bharath me kis sarvadhanik rajya ko jannath ka darwaja kaha gaya hey

Answers

Answered by bhatiamona
0

भारत के अजमेर राज्य को जन्नत का दरवाजा कहा जाता है । यह भारत के राजस्थान के केंद्र में स्थित है।

अजमेर के सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में एक दरवाजा ऐसा भी है जिसमें से होकर गुजरने से जन्नत नसीब होती है। यह दरवाजा साल में केवल चार बार ही खोला जाता है। इस दरवाजे से गुजरने के लिए अकीदतमंद घंटों तक लाईन में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं।  

ख्वाजा साहब के खिदमततगार खादिम कुतुबुद्दीन सखी बताते हैं कि ख्वाजा गरीब नवाज इबादत के लिए इसी रास्ते को काम में लेते थे। ख्वाजा साहब को अल्लाह ने यह कहा कि जो लोग मक्का मदीना की जियारत नहीं कर पाते, वह यदि इस दरवाजे से गुजर जाते है तो उनकी सभी दुआएं और मन्नतें कुबूल होती है।

Answered by Priatouri
0

Answer:

जम्मू व कश्मीर सही जवाब है I

Explanation:

भारत के जम्मू कश्मीर राज्य को जन्नत का दरवाजा कहा जाता है I इस राज्य को जन्नत का दरवाजा के बनाने के लिए कई कारक है जैसे कि जम्मू कश्मीर की सुंदरता, वहां के बाग बगीचे तथा वहां के पानी के स्रोत जैसे ताल, नदियां तथा झरने, केसर की सुगंधित खुशबू आदि I यह भारत का यह ऐसा राज्य है जहां देश दुनिया के लोग अपनी जिंदगी में एक बार आना चाहते हैं I यहां आकर लोगों को जन्नत का एहसास होता है तभी इस राज्य को जन्नत का दरवाजा कहा जाता हैI

Similar questions