Hindi, asked by gayathri66, 1 year ago

bharatiya kisan essay

Answers

Answered by bponemore7gmailcom
1
त्याग और तपस्या का दूसरा नाम है किसान । वह जीवन भर मिट्‌टी से सोना उत्पन्न करने की तपस्या करता रहता है । तपती धूप, कड़ाके की ठंड तथा मूसलाधार बारिश भी उसकी इस साधना को तोड़ नहीं पाते । हमारे देश की लगभग सत्तर प्रतिशत आबादी आज भी गांवों में निवास करती है । जिनका मुख्य व्यवसाय कृषि है ।

एक कहावत है कि भारत की आत्मा किसान है जो गांवों में निवास करते हैं । किसान हमें खाद्यान्न देने के अलावा भारतीय संस्कृति और सभ्यता को भी सहेज कर रखे हुए हैं । यही कारण है कि शहरों की अपेक्षा गांवों में भारतीय संस्कृति और सभ्यता अधिक देखने को मिलती है । किसान की कृषि ही शक्ति है और यही उसकी भक्ति है ।

वर्तमान संदर्भ में हमारे देश में किसान आधुनिक विष्णु है । वह देशभर को अन्न, फल, साग, सब्जी आदि दे रहा है लेकिन बदले में उसे उसका पारिश्रमिक तक नहीं मिल पा रहा है । प्राचीन काल से लेकर अब तक किसान का जीवन अभावों में ही गुजरा है । किसान मेहनती होने के साथ-साथ सादा जीवन व्यतीत करने वाला होता है ।

समय अभाव के कारण उसकी आवश्यकतायें भी बहुत सीमित होती हैं । उसकी सबसे बड़ी आवश्यकता पानी है । यदि समय पर वर्षा नहीं होती है तो किसान उदास हो जाता है । इनकी दिनचर्या रोजाना एक सी ही रहती है । किसान ब्रह्ममुहूर्त में सजग प्रहरी की भांति जग उठता है । वह घर में नहीं सोकर वहां सोता है जहां उसका पशुधन होता है ।

उठते ही पशुधन की सेवा, इसके पश्चात अपनी कर्मभूमि खेत की ओर उसके पैर खुद-ब-खुद उठ जाते हैं । उसका स्नान, भोजन तथा विश्राम आदि जो कुछ भी होता है वह एकान्त वनस्थली में होता है । वह दिनभर कठोर परिश्रम करता है । स्नान भोजन आदि अक्सर वह खेतों पर ही करता है । सांझ ढलते समय वह कंधे पर हल रख बैलों को हांकता हुआ घर लौटता है ।

I hope this helps you

Answered by aditya225381
0
   An Indian farmer is one of the most important members of society. He is the giver of food to the people, to all practical purposes.

          He gets up early in the morning and goes to his fields. Nowadays in a number of states, the days of ploughing the fields with the help of oxen are almost over except for the farmers who are too poor to purchase a tractor.

          The farmer has many kinds of works to do. He ploughs his fields. He sows the seeds. He waters the fields regularly. He has to take care of the crops. He has to protect them against hail and frost. He has to apply compost and fertilizers. He has also to sprinkle insecticides and pesticides to protect the crops against pests and insects.

          Most of the old farmers are illiterate. But the farmers of the new generation are mostly educated. Their being educated helps them a lot. They get the soil of their fields tested in a laboratory.

          Most of the farmers are not interested in free electricity and water. They rather want an uninterrupted supply of electricity for which they are ready to pay.

          Small farmers should also start some cottage industries. Crop rotation system and contract crop system has been started in some states. Such steps are in the right direction and will help the farmers in the long run.

 


neha8165: hii
neha8165: acha firm kese bhare
Similar questions