Hindi, asked by mangal80, 1 year ago

bhartendu Yug ke nibandh ki visheshtaye​

Answers

Answered by MohdShahvaz
4

हिन्दी में निबन्ध साहित्य का प्रारम्भ भारतेन्दु युग की पत्र-पत्रिकाओं से होता है। प्रायः तत्कालीन पत्र-पत्रिकाओं में उनके सम्पादक उस समय की सांस्कृतिक तथा राजनीतिक समस्याओं पर लेख लिखा करते थे। भारतेन्दु ने सर्वप्रथम कविवचन सुधा तथा हरिश्चन्द्र मैगजीन में साहित्यिक ढंग से निबन्ध लिखे। इसके बाद पं प्रतापनारायण मिश्र तथा पं बालकृष्ण भट्ट तथा बद्रीनारायण चौधरी प्रेमघन ने क्रमषः हिन्दी प्रदीप, ब्राहमण तथा आनन्द कादम्बिनी नामक पत्रिकाओं में निबन्ध लिखे, जिन्हें साहित्यिक कोटि के निबन्ध कहा जा सकता ह। इसी समय पं.बालकृष्ण भट्ट ने विनोदपूर्ण तथा गम्भीर षैली में विवेचनात्मक, आलोचनात्मक तथा भावात्मक निबन लिखे। बालमुकुन्द गुप्त, प्रेमघन, अम्बिकादत्त व्यास, राधाचरण गोस्वामी इस युग के अन्य प्रसिद्ध निबन्ध लेखक हैं।

Answered by PoojaBurra
4

Explanation: हिंदी की कई अन्य गद्य विधाओं के समान हिंदी निबंध के विकास की शुरूआत भी भारतेंदु युग से प्रारंभ हुई ।

इस काल में भारतीय समाज की एक नई चेतना का विकास माना जा रहा था ।

इस काल में हिंदी की कईं पत्र-पत्रिकाएं प्रकाशित हुई जिनमें प्रमुख थीं हरिश्चंद्र चंद्रिका, ब्राहम्ण, प्रदीप इत्यादि ।

Similar questions