Hindi, asked by Abhinavsingh2371, 1 year ago

Bhartiya rajnitik Mein jaati ki Bhumika

Answers

Answered by dcharan1150
0

भारतीय राजनीति में जाती की भूमिका |

Explanation:

पृथ्वी में भारत ही सिर्फ एक ऐसा देश हाँ जहां पर जाती-प्रथा का प्रचलन आज भी देखने को मिलता हैं | वैसे तो जाती-प्रथा मूल रूप से प्राचीन काल से चलता ही आया हैं , परंतु आज वह वक़्त आ गया हैं जहां हमें एक साथ मिलकर इस देश के समृद्धि के लिए खड़ा होना होगा |

उंच-नीच की भेद भाव मिटे या न मिटे परंतु इतना होना चाहिए की भारत में बसने वाला हर एक व्यक्ति एक भारतीय है और उसका भी अन्य भारतियों की ही तरह देश पर समान अधिकार हैं | इससे देश में सार्वजनिक तौर पर विकास को देखा जा सकता हैं और जातिओं के बीच होने वाले मत-भेदों को मिटाया जा सकता हैं |

Similar questions