Bhartiya Sanik ka desh ke prati kartavya” par anuched (write fast 10+5 points) write in Hindi pls
Answers
प्रत्येक भारतीय का अपने देश के प्रति कर्तव्य होता है की वह अपनी मातृभूमि को समर्पित रहे। परंतु एक भारतीय सैनिक का कर्तव्य उसके देश और उसके देशवासियों के लिए किसी भी आम नागरिक से बहुत अधिक होता है। एक सैनिक अपनी मातृभूमि की रक्षा, अपनी जान देके भी करने का प्रण लेता है और मरते दम तक उसे पूरा भी करता है।
एक भारतीय सैनिक अपनी मातृभूमि को अपनी माँ से भी बढ़ कर मानता है और उसकी आदर समान करता है। वह अपनी मातृभूमि की रक्षा और उसके मान-समान के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।
Answer:
सैनिक हमारे देश की रक्षा करते है , वो अपना कर्तव्य पूरी निष्ठा से निभाते है |
सैनिक वह होते है जो अपने देश और मातृभूमि की रक्षा करते है | सैनिक आजादी के दीवाने होते है , मातृभूमि की सेवा में अपना सब कुछ निछावर कर देते है | सैनिक कहते है , अपने देश के रक्षा करनी है चाहे हमें इसके लिए अपना सब कुछ दाव पर लगाना पढ़े| हम अपनी मातृभूमि की सेवा के लिए अपना तन , मन धन सब कुछ दाव पर लगाने के लिए तैयार है , इसके लिए हमें दुःख नहीं होगा अपने भी देनी पड़ेगी तो | अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए हमें कोई नहीं रोक सकता | दिन हो रात हो ,बारिश हो , धूप हो ,बर्फ़ हो उनके लिए हर दिन एक जैसा होता वह हमेशा अपना कर्तव्य पूरा करते है | देश की रक्षा का सारा योगदान भारतीय सैनिकों को ही जाता है , हम घरों में आराम सेक जीवन व्यतीत कर सके , यह सिर्फ भारतीय सैनिकों के वजह से|