Hindi, asked by ayushi989, 11 months ago

Bhartiya Sanskriti ke darshan dehaton Mein Hote Hain​

Answers

Answered by Dheerz18gmailcom
3

Answer:

Well, It is right that

Explanation:

इस वाक्य में सच्चाई भारतीय संस्कृति के दर्शन देहातों में होते हैं। भारतीय संस्कृति हमें अब गाँव , ग्रामीण जगह में देखने को मिलती है | शहर के लोगों के पास तो समय ही नहीं है वह तो अपने ही व्यस्त है | अपनी विकास की और सुबह से शाम तक भागने में निकल जाती है |

गाँव में अभी भी भारतीय संस्कृति , संस्कार बाकी है लोग सब कुछ मानते है और पालन भी करते है | शहर में रहने वालो ने पूरी तरह पश्चिमी कपड़े , रहन-सहन सब अपना लिया है | शहरों में सब अपना-अपना रहते है , किसी के पास कोई भी काम करने का समय नहीं है |

Similar questions