Political Science, asked by aamish4980, 10 months ago

BHARTIYE PRADHANMATRI KI BADLATI BHUMIKA ,KARYE OR ISTHITI KA VISLESHAN KIJIYE

Answers

Answered by rubinasayye876
0

Answer:

प्रधानमंत्री कार्यालय की बदलती भूमिका की व्याख्या कीजिए प्रधानमंत्री का जो कार्यालय है उसमें मुख्य सचिव रहा करता है और कार्यालय प्रमुख राह करते हैं पूरा स्टाफ रहा करता है राजनीतिक प्रधानमंत्री के राजनैतिक सलाहकार भी हुआ करते हैं इस प्रकार से सचिव स्तर के भी इसमें अधिकारी हुआ करते हैं वह हर कार्य को देखा करते हैं तदोपरांत वह प्रधानमंत्री के जो आवश्यक हुआ करते हैं उन कागजों पर हस्ताक्षर कराया करते हैं चमकता उसमें विदेश नीति से संबंधित मसले हो और भी कोई नई मछली जो हुआ करते हैं उन सब का जो नेफ्ट मारा है वह प्रधानमंत्री का कार्यालय अपनी बदली हुई भूमिका में याद किया करता है

Answered by Anonymous
0

Answer:

भारत गणराज्य के प्रधानमंत्री (सामान्य वर्तनी: प्रधानमंत्री) का पद भारतीय संघ के शासन प्रमुख का पद है। भारतीय संविधान के अनुसार, प्रधानमन्त्री केंद्र सरकार के मंत्रिपरिषद् का प्रमुख और राष्ट्रपति का मुख्य सलाहकार होता है। वह भारत सरकार के कार्यपालिका का प्रमुख होता है और सरकार के कार्यों को लेकर संसद के प्रति जवाबदेह होता है। भारत की संसदीय राजनैतिक प्रणाली में राष्ट्रप्रमुख और शासनप्रमुख के पद को पूर्णतः विभक्त रखा गया है। सैद्धांतिक रूप में संविधान भारत के राष्ट्रपति को देश का राष्ट्रप्रमुख घोषित करता है और सैद्धांतिक रूप में, शासनतंत्र की सारी शक्तियों को राष्ट्रपति में निहित करता है तथा संविधान यह भी निर्दिष्ट करता है कि राष्ट्रपति इन अधिकारों का प्रयोग अपने अधीनस्थ अधिकारियों की सलाह पर करेगा।[2] संविधान द्वारा राष्ट्रपति के सारे कार्यकारी अधिकारों के प्रयोग करने की शक्ति, लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित, प्रधानमन्त्री को दी गयी है।[3] संविधान अपने भाग ५ के विभिन्न अनुच्छेदों में प्रधानमन्त्री पद के संवैधानिक अधिकारों और कर्तव्यों को निर्धारित करता है।

Similar questions