Hindi, asked by nikhilpkc567, 1 year ago

Bhav vachak sanghya of Pavitra

Answers

Answered by bhatiamona
7

पवित्रा का भाववाचक संज्ञा

पवित्रा: पवित्रता

भाववाचक संज्ञा ... किसी व्यक्ति ( प्राणी ) वस्तु , स्थान , अथवा भाव आदि के नाम को संज्ञा कहते है। जैसे – श्याम , दिल्ली , आम .  

जो शब्द पदार्थों की अवस्था , गुण , दोष , धर्म , दशा , स्वभाव आदि का बोध कराते हैं उन्हें भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/14861013

शब्दों से भाववाचक संज्ञा बनाइए- Abstract Noun

1. प्रतिनिधि -

2 रोचक

3. खिलाड़ी -

4. महान​

Answered by mp6007270
1

Answer:

पवित्रता

Explanation:

जिन संज्ञा शब्दों से अवस्था गुण या भाव आदि का बोध होता है मुझे भाववाचक संज्ञा कहते हैं ।जैसे -बीमारी, गरीबी, सच्चाई, ईमानदारी, बुढ़ापा ,सर्दी ,आदि।

उपयुक्त उदाहरण में सभी शब्द किसी ना किसी भाव गुण दोष आदि का बोध कराते हैं तथा इन सब को देखा यह छुआ नहीं जा सकता केवल महसूस किया जा सकता है। अतः यह सभी भाववाचक संज्ञा है।

Mark me brain list

Similar questions