भवती मरिमा खोवल्य महिलालानाला सुरक्षार्थ स्वोत्रे स्थित भारतीनिरीक्षकम् (पुलिस इस्पेक्टर) पर्व सचिन राति ।
Answers
Good night
Explanation:
भवती मरिमा खोवल्य महिलालानाला सुरक्षार्थ स्वोत्रे स्थित भारतीनिरीक्षकम् (पुलिस इस्पेक्टर) पर्व सचिन राति ।
Answer:
follow me
make as brainliest ans
Explanation:
छतरपुर। जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक अलग ही नजारा देखने को मिला। बीए फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाली एक छात्रा कुछ समय के लिए एसपी बन गई। जी हां, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने इस छात्रा का हौंसला बढ़ाने के लिए उसे अपनी कुर्सी पर बैठाया और कैसे काम करते हैं यह भी समझाया। यह अनाथ छात्रा थानेदार बनना चाहती है।
बीए फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाली यह छात्रा बचपन से ही अनाथ है। यह बेटी थानेदार बनने का सपना संजोए हुए पढ़ाई कर रही है। जब पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा को यह बात पता चली तो उन्होंने नेहा अनुरागी को सम्मान के साथ अपनी कुर्सी पर बैठाया और हौंसला बढ़ाया। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा संकल्प अभियान के तहत बेसहारा बुजुर्गों और गरीब लोगों की मदद करके लोगों का सहारा बनने के लिए चर्चित हैं। इस छात्रा को थोड़ी देर के लिए ही पुलिस आफिसर बनाकर उन्होंने एक मिसाल पेश की है।
छतरपुर के कड़ा की बरिया मोहल्ले में नेहा अनुरागी रहती है, जिसके माता-पिता काफी समय पहले ही गुजर गए थे। वह 10वीं में पढ़ने वाले अपने 14 वर्षीय भाई के साथ रहकर बीए की पढ़ाई कर रही है। नेहा का सपना है कि वो भी पुलिस में भर्ती होकर देश और समाज की सेवा कर सके। वो पुलिस अधीक्षक से इसी जज्बे और सपने को लेकर मिलने गई थी। तभी पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने पुलिस सेवा में जाने के उसके जुनून व जज्बे के बारे में पता चला तो उन्होंने नेहा को अपने चेंबर में बुलवाया और अपनी कुर्सी पर बैठाकर उसका हौंसला बढ़ाया।