bhavvachak of deergh
Answers
Answer:
deerghta
hope it helps you...
भाववाचक संज्ञा दीर्घ।
दीर्घ की भाववाचक संज्ञा इस प्रकार है :
दीर्घ : दीर्घता
व्याख्या :
जिन शब्दों से किसी पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध होता है, उन्हें भाववाचक संज्ञा कहते हैं।
जैसे, ईमादारी, निपुणता, दयालुता, मिठास, अपनत्व आदि।
भाववाचक संज्ञा व्यक्ति, वस्तु अथवा पदार्थ की अवस्था का बोध कराती है।
व्याकरण की भाषा में संज्ञा उन शब्दों को कहते हैं, जो किसी व्यक्ति, वस्तु अथवा स्थान या उसके नाम को प्रकट करते हैं।
संज्ञा के पाँच भेद होते हैं :
व्यक्तिवाचक संज्ञा
जातिवाचक संज्ञा
भाववाचक संज्ञा
समूहवाचक संज्ञा
द्रव्यवाचक संज्ञा
#SPJ3
Learn more:
https://brainly.in/question/33059719
बच्चा , बूढ़ा , नगर और सुन्दर शब्दों की भाववाचक संज्ञा लिखिए।
https://brainly.in/question/10310793
कोयला में संज्ञा शब्द का भेद बताएँ
(क) व्यक्तिवाचक
(ख) समूहवाचक
(ग) भाववाचक
(घ) जातिवाचक