Hindi, asked by sariald, 9 months ago

Bhavvachak sangya of sangi

Answers

Answered by bhatiamona
0

Bhavvachak sangya of sangi

संगी की भाववाचक संज्ञा :

संगी

भाववाचक संज्ञा : संग

संगी का अर्थ है, साथी, सखा,

संग का अर्थ है, साह, साहचर्य

'संगी' जातिवाचक संज्ञा होगा, इसकी भाववाचक संज्ञा 'संग' होगी।

व्याख्या :

जिन शब्दों से किसी पदार्थ की अवस्था, दशा या भाव का बोध होता है, उन्हें भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

जैसे, ईमादारी, निपुणता, दयालुता, मिठास, अपनत्व आदि।

भाववाचक संज्ञा व्यक्ति, वस्तु अथवा पदार्थ की अवस्था का बोध कराती है।

व्याकरण की भाषा में संज्ञा उन शब्दों को कहते हैं, जो किसी व्यक्ति, वस्तु अथवा स्थान या उसके नाम को प्रकट करते हैं।

संज्ञा के पाँच भेद होते हैं :

  • व्यक्तिवाचक संज्ञा
  • जातिवाचक संज्ञा
  • भाववाचक संज्ञा
  • समूहवाचक संज्ञा
  • द्रव्यवाचक संज्ञा

#SPJ3

——————————————————————————————————————

कुछ और जानें :

https://brainly.in/question/17074053

कुशल की भाववाचक संज्ञा क्या है ?

https://brainly.in/question/17411436?msp_srt_exp=4

हिंदु की भाववाचक संज्ञा क्या है ?

Similar questions