Bhgat Ji Bhajan karte samay kya bajaya karte the
Answers
Answered by
0
बाल गोबिन भगत जी भजन करते समय खंजड़ी बजाया करते थे।
• बाल गोबिन भगत जी बहुत सीधे तथा सरल स्वभाव के थे। वे प्रभु मिलन करना चाहते थे।
• उनका व्यवसाय खेती करना था, उनका मकान भी अच्छा था परन्तु फिर भी उन्हें किसी चीज का मोह नहीं था।
• वे सुबह उठकर कबीर जी के पद गाया करते थे। भजन गाते थे। भजन गाते समय वे खंजड़ी बजाते थे।
• बेटे की मृत्यु पर वे रोएं नहीं, उन्होंने अपनी बहू को भी रोने से मना किया , वे कह रहे थे कि उनके बेटे की आत्मा का परमात्मा से मिलन हो गया।
• अपने बेटे का दाह संस्कार उन्होंने बहू से करवाया।
Similar questions