Hindi, asked by krishnasingh3390, 3 months ago

bhrashtachar ek abhishap essay in hindi {Don't use the deap hindi. Just normal hindi that we use in conversation}

Answers

Answered by cherishma72008
1

Answer:

भ्रष्टाचार हमारे भारत की सबसे बड़ी कमजोरी है !हमें विकसित होने के लिए सबसे पहले इस कमजोरी से निजात पानी होगी और इससे निजात पाने के लिए हम सब को एकजुट होकर इसके खिलाफ लड़ना होगा! लोगों को जागरुक करना होगा हमें यह प्रण करना होगा  की ना तो कभी रिश्वत लेंगे और ना किसी को देंगे! हिंदू मुस्लिम सिख इसाई बनकर हम इस लड़ाई को नहीं जीत सकते हैं, इसके लिए हम सबको भारतीय बनना होगा एक दूसरे को साथ लेकर चलना होगा! जो भी आपसे रिश्वत की मांग करें उसको सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बताना होगा ताकि उससे लोग दूसरे लोग सबक ले सोशल मीडिया को इसके खिलाफ एक हथियार बनाना होगा यह हम कर सकते हैं ,हमें अपने देश के बारे में सोचना है ,और जब हम अपने देश के बारे में सोचेंगे तो हमारा भारत फिर से सोने की चिड़िया कहलायेगा फिर किसी पाकिस्तान की हिम्मत नहीं होगी कि वह हमें आंख दिखाए क्योंकि हम मजबूत होंगे तो हमारी सेना मजबूत होगी !हम जागरुक होंगे तो हमारे नेता मनमानी नहीं कर पाएंगे और अगर नेता मनमानी नहीं कर पाएंगे,तो कोई भी पाकिस्तानी हमारी सरहद को छू नहीं सकता; तो एक सच्चे देशभक्त बनो! चलो एक कदम बढ़ाएं अपने भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएं! जय हिंद

Similar questions