Hindi, asked by kjsdjkfah4877, 1 year ago

bhrashtachar mukt samaj par nibandh of 2 and half page

Answers

Answered by angel369
1

Hey mate

Hope it help

Mark brainliest

Attachments:
Answered by palakk301
0

Answer:

bhumika: हमारे देश का विकास रुका है वो बढ़ते भ्रष्टाचार के कारण रुका है।

bhrashtachar kya hai: भ्रष्टाचार का शाब्दिक अर्थ है भ्रष्ट आचरण। ऐसा कार्य जो अपने स्वार्थ सिद्धि की कामना के लिए समाज के नैतिक मूल्यों को ताक पर रख कर किया जाता है, भ्रष्टाचार कहलाता है। भ्रष्टाचार भारत समेत अन्य विकासशील देश में तेजी से फैलता जा रहा है।

bhrashtachar kaise badta hai: नौकरी पाने के लिए रिश्वत, फिर नौकरी बचाने और बढ़िया पोस्टिंग के लिए रिश्वत। आज जितने नेता भ्रष्टाचार को लेकर देश भर में चीख रहें है यदि वो अपने गिरेबान में झांके तो, चुनाव के टिकट के लिए पैसा, चुनाव लड़ने के लिए पैसा और फिर मलाईदार कुर्सी के पैसा और फिर इन सब खर्चों को पूरा करने के लिए भ्रष्टाचार। जनता बेचारी लाचार।

bhrashtachar se mukti ke upay: भ्रष्टाचार दूर करने के उपाय  लोकपाल कानून लागू करने के लिए आवश्यक है.  संक्षिप्त और कारगर कानून हो.  जिसे मैं अपने शपथ के साथ शुरू करू कि न तो रिश्वत ले और न ही रिश्वत दे.  प्रशासनिक मामलों में पारदर्शिता बनाए और जनता को भागीदार बनाए.  न्यायालय मे मामला त्वरित निपटारा हो.

nishkarsh: सरकार को भारत को भ्रष्टाचार से मुक्त करने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए क्योंकि अगर यह समस्या ऐसी ही चलती रही तो हमारा देश प्रगति नहीं कर सकता। ... इसी तरह भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण के लिए हर पहलू पर काम करना चाहिए। निष्कर्ष हमारे देश भ्रष्टाचार की समस्या से छुटकारा पा सकता है और बेहतर हो सकता है।

Similar questions