Hindi, asked by vijay5154, 1 year ago

Bhutdaya sarvashreshtha par apane vichar likho

Answers

Answered by mchatterjee
6

भूतदया का साफ़ और स्पष्ट अर्थ है दयावान। वह व्यक्ति जो सभी के लिए दयाभाव रखता है। न किसी से मतभेद करता है न द्वेष रखता है। सभी के लिए अच्छा सोचता है एवं अच्छा करता भी है।

जो किसी को छोटा या किसी को बड़ा नहीं समझता सबको समान समझकर सेवा करता है। वह कहलाता है भूतदया।

भूतदया सभी को बनना चाहिए।

Answered by Anonymous
5

भूत दया साफ और सरल अर्थ है दयावान होना

वह व्यक्ति जो सभी के लिए दया भाव रखता हो वह व्यक्ति जो सभी के लिए प्रेम रखता हो वह व्यक्ति जो सभी के लिए भला सोचता हूं और ना किसी से लड़ता हो ना किसी से झगड़ते हो सभी के लिए मदद को तत्पर रहता हो सबका अच्छा करता हो सब का भला चाहता हो किसी को बड़ा किसी को छोटा किसी को ऊंचा किसी को नीचा ना समझता हो

सबको बराबर समझ कर सब की सेवा करता हो वह भूत दया कहलाता है

हमें अपने जीवन में किसी से बैर नहीं रखना चाहिए किसी से इस्सा नहीं करनी चाहिए किसी से दूर भाव नहीं करना चाहिए

हमें सबको बराबर समझना चाहिए हमें ईश्वर ने एक ही रूप में भेजा है सभी को किसी को ना ही बड़ा नहीं छोटा सब को एक समान में भेजा है तो हम यहां पर अपने आप को अलग क्यों कर लेते हैं हम अपनी जीविका स्वयं का मानते हैं कोई ज्यादा काम आता है कोई कम कम आता है किंतु सभी पेट भरने के लिए ही कमाते हैं

फिर अपने आप को ऊंचा नीचा क्यों समझते हैं जबकि ऊपर वाले ने ऐसा बोला ही नहीं कि तुम्हारे पास ज्यादा पैसे हैं तो तुम अपने आप को बड़ा आदमी समझो अपने आप को समोसे ऊंचा समझो ईश्वर ने किसी से ऐसा नहीं कहा तो हम लोग उनके बनाए हुए दुनिया में ऐसा क्यों करें ऐसा क्यों समझे कि हम तुम से बड़ा है मेरे पास ज्यादा पैसे हम जो चाहे वह कर सकते ऐसा तो यह कर सकता है क्योंकि आजकल वैसे ही से ही सब कुछ होते हैं लेकिन हमें दूसरों से इस या नहीं करनी चाहिए पैसे हैं तो वह अपनी जगह पर हमें घमंडी नहीं बनना चाहिए कि मेरे पास पैसे हैं तो मैं कुछ भी कर सकता हूं किसी को मरवा सकता हूं या फिर किसी का कल्याण कर सकता हूं मजाक करना तो अच्छी बात है लेकिन पैसों के घमंड में किसी का बुरा ना करें उन पैसों का सदुपयोग करें ऐसा सोचे

भूत दया बहुत ही अर्थपूर्ण शब्द है मैं तो यही सलाह दूंगा सब बराबर है सबका मालिक एक है

Similar questions