Hindi, asked by arshgupta9058, 1 year ago

Bibliography on jay shankar prasad in hindi

Answers

Answered by Sameerabhi
5
नाम– जयशंकर प्रसाद
जन्म– 30 जनवरी 1889 (वाराणसी, उत्तर प्रदेश)
पिता का नाम– श्री देवी प्रसाद साहु
काल– छायावादी युग
भाषा– हिन्दी
शैली–  भावात्मक, वर्णात्मक
मृत्यु– 15 नवम्बर 1937
मृत्यु स्थान- (काशी)

जयशंकर प्रसाद छायावादी युग के महान लेखक थे | बाबू जयशंकर प्रसाद हिन्दी के छायावादी युग के चार प्रमुख स्तंभों में से एक हैं | ये एक युग प्रवर्तक लेखक थे | जिन्होंने एक साथ कविता, नाटक, कहानी और उपन्यास के क्षेत्र में हिन्दी को गौरन्वित किया | कवि के रुप में वह सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, सुमित्रानन्दन पन्त, महादेवी वर्मा के साथ छायावाद के चौथे स्तम्भ के रूप में प्रतिष्ठित हुए | इन्होंने अपनी रचनाओं में नाटक सबसे ज्यादा लिखे हैं | युग प्रवर्तक नाटककार थे | इन्हें “कामायनी” पर मंगला प्रसाद पारितोषिक प्राप्त हुआ | इन्होंने अपना 48 वर्षों के छोटे जीवन में ही हिन्दी की सभी विद्याओं पर रचनाएं लिखी |

जयशंकर प्रसाद शतरंज के खिलाड़ी भी थे | बग बगीचे और भोजन बनाने के शौकीन थे | वे गम्भीर प्रकृति के व्यक्ति थे | वे ‘नागरी प्रचारिणी’ सभा के उपाध्यक्ष भी थे | क्षय रोग से 15 नवम्बर 1937 को मात्र 47 वर्ष की उम्र में इनकी मृत्यु काशी में हो गयी |

Similar questions