Bihar ke darshnek sthall ki yatra ka varnan kerte huye apne mitra ke pass ek patra likhe
Answers
Answer:
स्थान : पटना
दिनांक : 23 फरवरी 2020
प्रिय मोहित
मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं आप भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । और घर पर भी सब कुशल मंगल होगा । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से आपको यह बताना चाहता हूं कि बिहार में बहुत सारे दार्शनिक स्थल है और साथ में पर्यटक स्थल भी हैं ।
मैं तुम्हें अपने यहां सुराणा चाहूंगा मेरा घर भी एक पर्यटक स्थल में ही है । मेरे यहां श्री महावीर स्वामी जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर की जन्मभूमि है । जिसे की सरकार ने एक पर्यटक स्थल बना दिया है । रोजाना यहां पर जैन यात्रियों का तांता लगा रहता है । आज साथ में पर्यटक भी ढेर सारी आते हैं । मैं चाहता हूं इस बार तुम भी हमारे यहां घूमने आओ । यह धार्मिक स्थल भी है । क्योंकि इससे जैन धर्म लोगों का श्रद्धा भाव जुड़ा हुआ है । मैं तुम्हें जैन धर्म से जुड़ी सारी बातें बताऊंगा और महावीर स्वामी की जीवनी भी सुनाऊंगा ।
तुम्हारा प्रिय मित्र
नेतन
Explanation:
Answer:
स्थान : पटना
दिनांक : 23 फरवरी 2020
प्रिय मोहित
मैं कुशलता से हूं आशा करता हूं आप भी ठीक-ठाक और स्वस्थ होंगे । और घर पर भी सब कुशल मंगल होगा । दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से आपको यह बताना चाहता हूं कि बिहार में बहुत सारे दार्शनिक स्थल है और साथ में पर्यटक स्थल भी हैं ।
मैं तुम्हें अपने यहां सुराणा चाहूंगा मेरा घर भी एक पर्यटक स्थल में ही है । मेरे यहां श्री महावीर स्वामी जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर की जन्मभूमि है । जिसे की सरकार ने एक पर्यटक स्थल बना दिया है । रोजाना यहां पर जैन यात्रियों का तांता लगा रहता है । आज साथ में पर्यटक भी ढेर सारी आते हैं । मैं चाहता हूं इस बार तुम भी हमारे यहां घूमने आओ । यह धार्मिक स्थल भी है । क्योंकि इससे जैन धर्म लोगों का श्रद्धा भाव जुड़ा हुआ है । मैं तुम्हें जैन धर्म से जुड़ी सारी बातें बताऊंगा और महावीर स्वामी की जीवनी भी सुनाऊंगा ।
तुम्हारा प्रिय मित्र
Jatin verma