Hindi, asked by skbisht372, 1 year ago

Bihari ne grishm ritu ki tulna kiske saath ki hai?Praniyo pe uska kya prabhav padhta hai?

Answers

Answered by nishigandhakoralli20
3

ग्रीष्म ऋतु की प्रचंड का से पूरा जंगल तपोबन बन गया है इस मुसीबत की घड़ी में सब जानवरों की दुश्मनी खत्म हो गई है सांप हिरण और शेर गर्मी से बचने के लिए मिलजुल कर रहने लगे हैं कवि ने शिक्षा दिए कि हमें भी विपत्ति की घड़ी में मिलकर उससे निपटाना चाहिए।

Answered by jayathakur3939
1

उत्तर :- बिहारी जी के अनुसार गर्मी की ऋतु में बड़ी भंयकर गर्मी पड़ रही है। इस गर्मी के भंयकर ताप ने समस्त संसार को तपोवन के समान बना दिया है। जिसके प्रभाव से शत्रु-भाव रखने वाले पशु-पक्षी जैसे साँप-मोर, हिरण और बाघ एक साथ रह रहे हैं।

बिहारी जी कहते हैं कि ग्रीष्म ऋतु की दोपहर अत्यन्त गर्म हो रही है। इसलिए आराम के लिए कहीं भी छाया नहीं मिल रही है। अर्थात्‌ गर्मी से परेशान होकर सभी प्राणी ही नहीं बल्कि छाया भी विश्राम करने के लिए चली गई है।

Similar questions