Hindi, asked by vk1873629, 9 months ago

bimar hone par pradhanacharya ko avkash Patra​

Answers

Answered by llxdevilgirlxll
3

\huge\mathscr\red{Answer}

<font color=black

सेवा में ,

प्राचार्य महोदय ,

सेंट फ्रांसिस पब्लिक स्कूल,

डाक बंगला रोड, जयपुर ।

विषय – बीमारी के कारण अवकाश के लिए प्रार्थना-पत्र ।

महोदय ,

सविनय निवेदन है की मैं आपके विद्‌यालय में कक्षा – सप्तम ‘ ए ‘ की छात्रा हूँ । पिछले शाम से मैं ज्वर से पीड़ित हूँ। डॉक्टर ने मलेरिया ज्वर बताया है और पाँच दिनों तक र्त्त विश्राम की सलाह दी है ।

अत : श्रीमान से निवेदन है कि दिनांक…….से…… तक का मेरा अवकाश स्वीकृत किया जाए । उसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगी ।

आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या

नमिता कुमारी

कक्षा – सप्तम ‘ ए ‘

क्रमांक – ….

दिनांक – ….

Answered by ruchit07
0

Answer:

सेवा में,

प्राचार्य महोदय,

सरस्वती शिशु मन्दिर,

धार

विषय – बीमारी के कारण अवकाश के लिये प्रार्थना-पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं अपके विद्यालय में कक्षा – सप्तम ‘ए’ का छात्र हूँ। पिछली शाम से मैं ज्वर से पीड़ित हूँ। डॉक्टर ने मलेरिया ज्वर बताया है और पाँच दिनों तक पूर्ण विश्राम की सलाह दी है।

अत श्रीमान से निवेदन है कि दिनांक …………. से …………… तक का मेरा अवकाश स्वीकृत किया जाये। उसके लिये मैं आपका आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य

विवेक

कक्षा – सप्तम ‘ए’

क्रमांक – ……………….

दिनांक – ………………

Hey guy please mark my answer as brainliest

Similar questions