Hindi, asked by raj43393, 10 months ago

Bina vichare Jo kare, so Pache pachtaye is per anuchchhed bataiye Iske Sanket Bindu Hai Chanakya ki safalta ka rahasya, Vivek ka mahatva​

Answers

Answered by sujatakumari30071978
0

Mark as BRAINLIEST answer

Answer:

मनुष्य विवेकशील प्राणी है। वह जो भी कार्य करता है उसे सोच-समझकर करता है, क्योंकि ईश्वर ने उसे सोचने-समझने की शक्ति दी है, उसको बुधि प्रदान की है। लेकिन स्वभाव से मानव का मन चंचल होता है और अपनी इसी चंचलता के कारण कभी-कभी वह अपने विवेक का इस्तेमाल करना भूल जाता है और अपनी व्यस्त जिदगी के कार्यों की ओर प्रवृत्त हो जाता है और ऐसे कार्य करने लगता है जिससे उसे दु:ख का अनुभव होता है तथा बिना सोचे-समझे कार्य करने से उसे असफलता और निराशा ही हाथ लगती है। ऐसे मनुष्य जो परिणाम की परवाह किए बिना ‘देखा जाएगा’ के नजरिए से कार्य करते हैं वे पश्चाताप की गहरी खाई में गिरते जाते हैं। केवल दूरदर्शी व्यक्ति जो हर कार्य को करने से पहले उसके बुरे और अच्छे परिणामों के बारे में सोचता है उसे ही सफलता का सच्चा सुख प्राप्त होता है। मनुष्य के इसी गुण के कारण उसे पशुओं से भिन्न माना गया है, क्योंकि पशु में बुधि नहीं होती। वास्तव में बदधिमान वही व्यक्ति है जो सोच-विचार कर कार्य करता है ताकि बाद में पछताना न पड़े।

Similar questions