बजट रेखा की प्रवणता (ढलान) नीचे की ओर क्यों होती है? समझाइए।
Answers
Explanation:
बजट रेखा की प्रवणता नीचे की ओर होती है, क्योंकि
बजट रेखा पर स्थित प्रत्येक बिन्दु एक ऐसे बंडल को दर्शाता
है जिस पर उपभोक्ता की पूरी आय व्यय हो जाती हैं ऐसे में
यदि उपभोक्ता वस्तु 1 की 1 इकाई अधिक लेना चाहता है,
तब वह ऐसा तभी कर सकता है जब वह दूसरी वस्तु की कुछ
मात्रा छोड दे। वस्त 1 की मात्रा कम किये बिना वह वस्त 2
की मात्रा बढ़ा नहीं सकता। वस्तु 1 की एक अतिरिक्त इकाई
पाने के लिए उसे वस्तु 2 की कितनी इकाई छोड़नी होगी यह
दो वस्तुओं की कीमत पर निर्भर करेगा।
बजट रेखा का ढलान
Explanation:
बजट बजट रेखा से हमारा अभिप्राय उस रेखा से है, जो 2 वस्तुओं के लगभग उन सभी सहयोग ओं को दर्शाती है, जिन्हें एक उपभोक्ता अपनी दी गई मौद्रिक आय की सहायता से खरीद सकता है या खरीदना चाहता है।
बजट रेखा का ढलान नीचे की और इसलिए होता है क्योंकि उपभोक्ता की आय सीमित रहने पर जब उपभोक्ता 2 में से किसी एक वस्तु की अतिरिक्त इकाई खरीदना चाहता है, तो उसे पहली वस्तु की कुछ इकाइयों का बलिदान देना होता है। जैसे-जैसे उपभोक्ता कि रुचि दोनों में से किसी एक वस्तु की तरफ ज्यादा बढ़ेगी और वे उस वस्तु को ज्यादा खरीदेगा तो उसे दूसरी वस्तु की इकाइयों का खरीदना बंद या कम करना पड़ेगा।