Economy, asked by sriharinisenthi7672, 10 months ago

एकाधिकारी प्रतियोगिता तथा अल्पाधिकार में अन्तर बताइए।

Answers

Answered by Anonymous
6

Explanation:

अर्थशास्त्र में जब कोई एक व्यक्ति या संस्था का किसी उत्पाद या सेवा पर इतना नियंत्रण हो कि वह उसके विक्रय से सम्बन्धित शर्तों एवं मूल्य को अपनी इच्छानुसार लागू कर सके तो इस स्थिति को एकाधिकार (monopoly) कहते हैं। अर्थात बाजार में प्रतियोगिता का अभाव एकाधिकार की मुख्य विशेषता है।

Answered by shishir303
0

एकाधिकार प्रतियोगिता तथा अल्पाधिकार में अंतर इस प्रकार है...

(1)

एकाधिकार प्रतियोगिता बाजार की वह व्यवस्था है, जिसमें किसी वस्तु के बहुत सारे विक्रेता होते हैं।

अल्पाधिकार में विक्रेताओं की संख्या एकाधिकार प्रतियोगिता के मुकाबले कम होती है।

(2)

एकाधिकार प्रतियोगिता में वस्तु का विभेदीकरण होता है।

अल्पाधिकार में समरूप और विभेदीकरण दोनों तरह की वस्तुएं पाई जाती हैं।

(3)

एकाधिकार प्रतियोगिता में नई फर्म बाजार में आसानी से प्रवेश कर सकती है।

अल्पाधिकार में जब कोई नई फर्म बाजार में प्रवेश करती है तो पुरानी फर्मों द्वारा उसके प्रवेश के लिए अवरोध पैदा किए जाते हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

पाठ के संबंधित प्रश्न....

एकाधिकार और द्वयाधिकार में अन्तर कीजिए।

https://brainly.in/question/15498319

Similar questions