Social Sciences, asked by sumit6793, 6 months ago

बल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि किस किसान आंदोलन के दौरान दी गयी?​

Answers

Answered by pintukumar123456
7

Answer:

बारडोली सत्याग्रह, वर्ष 1928 में गुजरात में हुआ एक प्रमुख किसान आंदोलन था, जिसका नेतृत्व वल्लभभाई पटेल ने किया था. इसकी सफलता के बाद ही पटेल साब को सरदार की उपाधि दी गयी थी.

Answered by vedikadixit52
0

Answer:

बल्लभ भाई पटेल को 'सरदार' की उपाधि खेड़ा सत्याग्रह के दौरान दी गई थी। यह आंदोलन 1917 और 1918 के दौरान गुजरात में हुआ था। इस आंदोलन का मुख्य लक्ष्य था किसानों की समस्याओं को हल करना था।

Explanation:

इसमें बल्लभ भाई पटेल को बड़ी भूमिका निभानी पड़ी। बल्लभ भाई पटेल ने आंदोलन के दौरान अपनी कुशलता और अद्भुत नेतृत्व दिखाया। उन्होंने किसानों की समस्याओं को समझा, उनकी मांगों के लिए संघर्ष किया, और उन्हें आर्थिक मदद भी प्रदान की। इस आंदोलन के दौरान उन्हें 'सरदार' की उपाधि दी गई, जो उनके नेतृत्व की मान्यता को बताती है।

बल्लभ भाई पटेल भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के महान नेताओं में से एक थे। उन्होंने किसानों की समस्याओं को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई थी। उनके नेतृत्व और उनकी कुशलता के बल पर खेड़ा सत्याग्रह अपनी आखिरी जीत तक पहुंचा।

To learn more about the concept please go through the links:

https://brainly.in/question/30578768

https://brainly.in/question/34057755

#SPJ3

Similar questions