Blackboard Ki Atmakatha in Hindi
Answers
Answer:
Bhai ek baar koi likhne aaya aur dusra koi duster leke aaya
एक ब्लैक बोर्ड की आत्मकथा
Explanation:
मैं एक ब्लैक बोर्ड हूँ। मैं एक विद्यालय की कक्षा पांचवी में रहता हूँ। जब मुझे नया-नया बनाया गया था तब मेरा रंग बहुत अच्छा और गहरा काला था। चूंकि अब मुझे बने काफी साल हो गए हैं इसलिए मेरा रंग फीका पड़ गया है। मुझ पर सफेद चौक से लेख लिखकर कई हजारों बच्चे शिक्षित हुए हैं।
पर जैसे-जैसे तकनीकी विकास हो रहा है वैसे-वैसे लोग मुझे भूलते जा रहे हैं। अब मेरा एक और विकल्प वाइट बोर्ड आ गया है। उस पर कोई चाक या स्लेटी से नहीं लिखता बल्कि मार्कर से लिखते हैं।
अपनी कक्षा में यह परिवर्तन देख मुझे अवश्य दुख पहुंचा और ऐसा लगा जैसे मैंने अब अपने बुढ़ापे में कदम रख लिया है। लेकिन मैं चाहता हूं कि लोग मुझे भूले ना और मैं हमेशा जीवित रहूं।
ऐसी और आत्मकथा पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
एक तालाब की आत्मकथा
https://brainly.in/question/7058636
चॉकलेट की आत्मकथा
https://brainly.in/question/13163937