Hindi, asked by yani4677, 1 year ago

Blue baby kya hota hai? hindi subject hai?

Answers

Answered by Arey
262

यह बीमारी दिल से संबंधित होती है। इसमें दिल से जुड़ी पाइप सही तरह से नहीं लगी होती हैं तथा शरीर को रक्त की सप्लाई ढंग से नहीं मिल पाती है। इस कारण से बच्चे का शरीर नीला हो जाता है। इसे ही ब्लू बेबी कहा जाता है।

If like please thank my answer

Answered by shishir303
31

ब्लूबेबी बेबी सिंड्रोम एक तरह का बाल रोग है। जो 6 महीने से कम आयु के शिशु को हो जाता है। इस सिंड्रोम के लक्षण हैं उंगलियों और नाखूनों पर नीला रंग, बच्चे की सांस फूलना आदि।  

इस इस रोग के दो कारण हो सकते हैं जन्मजात साइनोटिक हृदय रोग या पीने के  प्रदुषित पानी से नाइट्रेट की मात्रा बढ़ना। प्रदूषित जल में नाइट्रेट  बच्चे के शरीर में जाकर हीमोग्लोबिन को मेथेमोग्लोबिन में बदल देता है जिससे रक्त में ऑक्सीजन की आपूर्ति पूरी तरह नहीं हो पाती और रक्त की ऑक्सीजन क्षमता कम हो जाती है इस कारण जब बच्चे के रक्त का रंग नीला सा होने लगता है। जिसका प्रभाव बच्चे के शरीर पर दिखाई देता है। यह सिंड्रोम अधिकतर 6 महीने से कम आयु के नवजात शिशु को ही होता है। क्योंकि इस आयु सीमा वाले बच्चों के शरीर का आंतिरक तंत्र उतना मजबूत नहीं होता जो हर तरह के रसायनों को पैदा कर सके।

Similar questions