Bollywood ke prasidh dialogues details in Hindi
Answers
Answered by
1
आशा है ये आपकी सहायता करेगा
1. फिल्म – धूम , आमिर खान : “बन्दे है हम उसके, हम पे किसका ज़ोर , उम्मीदों के सूरज निकले चारों और , इरादे है फौलादी , हिम्मती हर कदम….. अपने हाथों किस्मत लिखने, आज चले है हम” !
2.फिल्म -ये जवानी है दीवानी, रणबीर कपूर: ” में उड़ना चाहता हूँ , दौड़ना चाहता हूँ , गिरना भी चाहता हूँ पर मैं रुकना नहीं चाहता हूँ।”
3. फिल्म – इंडियन , सनी देओल – चाहे हमे एक वक्त की रोटी न मिले , चाहे बदन पर कपडे न हो , सर पर छत न हो…. लेकिन जब देश की बात आती है तो हम जान की बाज़ी लगा देते है। ”
4. फिल्म -3 इडियट्स, आर माधवन : बच्चा” काबिल बनो काबिल, कामयाबी तो साली झक मार कर पीछे भागेगी। ”
5. फिल्म – चेन्नई एक्सप्रेस, शाहरुख़ खान :” डोंट अंडर एस्टीमेट द पॉवर ऑफ़ कॉमन मैन। ”
6.फिल्म आवारापन , इमरान हाशमी: जिनके” अपने सपने पूरे नहीं होते वो दूसरों के सपने पूरे करते है।
7.फिल्म – जन्नत, इमरान हाशमी : ” जो हारता है , वही तो जीतने का मतलब जानता है। ”
8. फिल्म – कोई मिल गया , ह्रितिक रोशन – ” कंप्यूटर को इंसान ने नहीं बनाया, इंसान ने कंप्यूटर को बनाया है, इसलिए जो आपका दिमाग कर सकता है वो कंप्यूटर नहीं कर सकता। ”
9.फिल्म – सनम रे , पुलकित सम्राट : हम कितने दिन जिये ये जरूरी नहीं, हम उन दिनों में कितना जिये ये जरूरी है। ”
10.फिल्म -एक विलन , श्रद्धा कपूर : नफरत को नफरत नहीं सिर्फ प्यार मिटा सकता है , बस जरुरत है किसी हाथ की जो खींच कर उसे अंधेरों में से उजालों में ला सके। ”
Similar questions