Political Science, asked by anushkasahu7533, 8 months ago

बर्लिन की दीवार का गिरना किस बात का संकेत थी?

Answers

Answered by kunal8789
7

Answer:

लगभग 30 वर्ष पूर्व आज ही के दिन (9 नवंबर) 1989 में बर्लिन की दीवार को ध्वस्त किया गया था। इस घटनाक्रम ने न केवल विभाजित जर्मनी के लोगों को एक करने का कार्य किया, बल्कि यह उस 'आयरन कर्टन' के विरोध का प्रतीक भी था जिसने शीत युद्ध के दौरान पश्चिमी यूरोप से पूर्वी ब्लॉक को अलग किया।

Answered by Jasleen0599
0

जिस सफाई से बर्लिन की दीवार बनाया गया था उसी सफाई से उसमें सेंध लग गई. दीवार ने लोगों को एक ही शहर के दो हिस्सों में आने जाने से रोक रखा था.

  • तीस साल बीत गए. बर्लिन की दीवार एक दिन अचानक गिर गई.
  • उस ऐतिहासिक दिन का एक गवाह मैं भी हूं.
  • कभी मैं दीवार से कुछ सौ मीटर की दूरी पर रहता था, उसे रोज देखता था, अजेय समझता था, लेकिन जब उसके गिरने का क्षण आया तो किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि ऐसा कुछ हो भी सकता है और वह भी इतने शांतिपूर्ण तरीके से.
  • उस शाम लोगों को दीवार पार करने की इजाजत मिल गई.
  • बर्लिन दीवार का खुलना, उसका गिरना बन गया.
  • उसकी पहरेदारी करने वाले लोग बस एक आदेश से गेटकीपर बन गए, जैसे कि उन्हें भी इसी दिन का इंतजार रहा हो और वे भी दीवार गिरने और आजाद महसूस करने के लिए तड़प रहे हों.
  • कैसा लगता है कि आप जिस घर को बना रहे हैं, उसमें रह ना सकें, जिस चौकी की पहरेदारी कर रहे हैं, उसे कभी पार ना कर सकें और आपके साथ काम करने वालों की भी नजरें आप पर लगी हों कि कहीं आप भाग ना जाएं.
Similar questions