बरसात का एक दिन पर निबंध। Barsat ka ek din essay in hindi
Answers
बरसात का एक दिन
Explanation:
भारत में मानसून के समय बहुत अच्छी वर्षा होती है। मानसून की बरसात का सभी लोग बहुत उत्साह के साथ इंतजार करते हैं। एक दिन बारिश शुरू हुई और पूरा दिन बादल बरसता रहा। चूंकि मुझे बारिश में नहाना बहुत अच्छा लगता है इसलिए बारिश के प्रारंभ होने पर ही मैं जल्दी से अपनी छत पर चला गया।
बादल बहुत तेज गरज रहे थे और पानी भी बहुत तेज बरस रहा था। बादलों को ग्रस्ता देख मैं एक आद बार डर गया लेकिन मुझे बारिश में नहाने पर बहुत मजा आया। नहाने के बाद मैंने अपने कपड़े बदले और माँ ने मुझे गरम-गरम चाय पिलाई। चूंकि बारिश थम नहीं रही थी इसलिए मैं और उत्साहित होकर अपने मित्रों के साथ कागज की नाव बनाने लगा। हमने अपनी छत पर रुके पानी मैं अपनी कागज की नाव की लगाई दौड़ लगाई। मुझे बारिश में बहुत आनंद आया।
शाम होते होते माँ ने हमें पकोड़े खिलाएं और फिर हमने समाचार सुना और रात्रि का भोजन कर हम अपने बिस्तरों पर चले गए। इस प्रकार बरसात का यह दिन बहुत अच्छा बीता।
ऐसे और निबंध पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोलें
समय अनमोल है या समय का सदुपयोग समय - पर निबंध लिखें
brainly.in/question/9117738
Answer:
I hope this will help you ..