बरसात के मौसम में डेंगू मलेरिया के प्रसार को रोकने के लिए आपको किन सावधानियों का पालन करना चाहिए यह बताते हुए अपने मित्र को पत्र लिखिए
Answers
Answer:
join
https://t.me/CrickFantasy11ironman
Iss Channel ko join karo aur Screenshot Owner ko bhej do free ₹199 ka recharge milega 100% real limited spots and times
Answer:
बारिश के बाद अब संक्रामक बीमारियों ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। डेंगू और मलेरिया के मच्छर इस कदर सक्रिय हुए हैं कि अस्पतालों में मरीजों की भीड़ हर दिन बढ़ती जा रही है। मच्छर अब जानलेवा साबित होने लगे हैं।
बुखार और डेंगू के बुखार के लक्षणों में अंतर
डेंगू मच्छरों से फैलने वाली बीमारी है। ये बीमारी मुख्य रूप से एडीज मच्छरों के काटने से फैलती है। संक्रमित व्यक्ति को काटने के बाद ये मच्छर जिस किसी को भी काटते हैं, उसमें इस बीमारी के वायरस फैल जाते हैं। इस बीमारी के कारण रोगी को बुखार आता है और कई अन्य शारीरिक परेशानियां होती हैं। चूंकि शरीर में वायरस पहुंचने के 3-4 दिन बाद डेंगू के लक्षण दिखना शुरू होते हैं इसलिए शुरुआत में लोग इसे सामान्य बुखार या अन्य कोई बीमारी समझकर गलत इलाज करते हैं, जिससे मरीज की हालत और ज्यादा खराब होती जाती है। आपको बता दें कि सही इलाज के अभाव में डेंगू रोग जानलेवा भी हो सकता है। हालांकि डेंगू का बुखार होने पर व्यक्ति की त्वचा ठंडी पड़ जाती है और शरीर पर लाल-गुलाबी चकते पड़ जाते हैं लेकिन कुछ डॉक्टर साधारण बुखार को भी डेंगू बता देते हैं ताकि वो मरीज को डराकर सकें। इसलिए आपको डेंगू और साधारण बुखार में फर्क मालूम होना चाहिये।