बरसते बादल ( विग्रह कर समास का नाम लिखे)
Answers
बरसते बादल का समास विग्रह इस प्रकार होगा..
समास विग्रह = सामासिक शब्दों के बीच के संबंधों को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते हैं अथार्त जब समस्त पद के सभी पद अलग–अलग किए जाते हैं उसे समास-विग्रह कहते हैं।
बरसते बादल का समास विग्रह = वर्षा कर रहे बादल
समास का नाम = तत्पुरुष समास
बरसते बादल के समास विग्रह में द्वितीय पद प्रधान है। तत्पुरुष समास में हमेशा द्वितीय पद प्रधान होता है इसलिए बरसते बादल में तत्पुरुष समास होगा।
तत्पुरुष समास की परिभाषा के अनुसार जिस शब्द में द्वितीय पद प्रधान हो और उस द्वितीय पर के बीच का कारक चिन्ह जैसे कि का, की, के, को, में, से, के लिये आदि गायब हो जाता है, तो वहाँ तत्पुरुष समास होता है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/12145779
पथभ्रष्ट का समास विग्रह