Hindi, asked by astapandit4055, 1 year ago

Brashtachar par 2 netao ke beech samvad

Answers

Answered by sayanakhtar123
0
अमित- पप्पू​! उदास क्यों हो?

पप्पू- दादाजी की पेंशन चालू करवानी है। बैंकवालों ने परेशान करके रखा हुआ है।

अमित- क्यों?

पप्पू- दादाजी रिश्वत देना नहीं चाहते हैं। बस उनकी फाइल पास ही नहीं हो रही है। एक टेबल से दूसरी टेबल घूम रही है। 

अमित- तुम दादाजी को समझाओ। 

पप्पू- क्या समझाऊँ कि आप रिश्वत दे दो। मुझसे बात करना बंद कर देगें। सलाह तो सही दिया करो।

अमित- नहीं​! यह समझाओ कि इसकी शिकायत करें। फिर देखना कि कैसे काम करते हैं। दादाजी का नाम भी नहीं आएगा और उन कर्मचारियों को सबक भी मिल जाएगा। चुपचाप यह सब सहते रहोगे, तो कुछ नहीं होने वाला। इनको तो ऐसे ही सबक सिखाया जा सकता है।

पप्पू- अभी जाकर बोलता हूँ।



Similar questions