brief story of company" Saudi Aramco", in hindi
Answers
Answer:
गुडरिटर्न्स » हिन्दी » समाचार
सऊदी अरामको बनी सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी, 2 लाख करोड़ डॉलर के करीब पहुँचा मूल्य
By Kashid Hussain
Published: Wednesday, December 11, 2019, 19:17 [IST]
नयी दिल्ली। सऊदी अरब की तेल कंपनी सऊदी अरामको दुनिया की सबसे बड़ी और मूल्यवान लिस्टेड कंपनी बन गयी है। दुनिया की सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली सऊदी अरामको का शेयर रियाद में अपने डेब्यू के पहले दिन आईपीओ भाव के मुकाबले 10 फीसदी तक चढ़ गया, जिससे कंपनी की मार्केट वैल्यू 1.9 लाख करोड़ डॉलर की हो गयी। सऊदी अरब की सरकार सऊदी अरामको की मार्केट वैल्यू 2 लाख करोड़ डॉलर या 2 ट्रिलियन डॉलर तक पहुँचाने का प्रयास कर रही है। दुनिया की सबसे अधिक रेवेन्यू कमाने वाली कंपिनयों से एक सऊदी अरामको अपने बाद अगली 5 बड़ी तेल कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू से भी अधिक मूल्यवान बन गयी है। इन कंपनियों में एक्सॉनमोबिल, टोटल, रॉयल डच शेल, शेवरॉन और बीपी शामिल हैं। विभिन्न रिपोर्टों के मुताबिक अरामको के शेयर में वृद्धि सऊदी अरब सरकार द्वारा घरेलू निवेशकों को कंपनी में पैसा लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के चलते हुई है।
Explanation:
knnklnlinionipnpinpjpjpj9opjopjpojp9jp9hpn