Hindi, asked by veenavg78, 10 months ago

बसों की को व्यवस्था की शिकायत करते हुए सड़क परिवहन के प्रबंधक को पत्र लिखिए I ​

Answers

Answered by singhjack994
14

Answer:

please take help from Google solution give u all details and right answer

Answered by ap1861450
55

Answer:

दिनांक .............

सेवा में,

प्रबंधक,

डी.टी.सी. विभाग

नई दिल्ली।

 विषय- बस सुविधा करवाने हेतु पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मैं मोती बाग क्षेत्र का निवासी हूँ। अपने क्षेत्र में बस सुविधा चाहता हूँ। हमारे क्षेत्र में बस सुविधा उपलब्ध नहीं है। जिस स्थान से हमें बस लेनी पड़ती है, वह बहुत ही दूर है। हम कई बार इस विषय पर पत्र लिखकर अपनी परेशानी बयान कर चुके हैं। परंतु अब तक इस दिशा में कोई कार्य नहीं हुआ है।

अतः आपसे निवेदन है कि शीघ्र ही हमारे क्षेत्र से बस सुविधा आरंभ की जाए। इस क्षेत्र के निवासी आपके आभारी रहेगें।

सधन्यवाद,

विराट पटेल

Explanation:

please mark as branlist

Similar questions