बस में छूट गए सामान को आपके घर तो सुरक्षित रूप से पहुचाने वाले बस कन्डक्टर की प्रसंसा करते हुए प्रसंसा करते हुआ उसे पुरस्कृत करते के लिए परिवहन अध्यक्ष को एक पत्र लगभग 1000 सब्दो में लिखिए
Answers
Answer:
परीक्षा भवन
सरस्वती मौहल्ला.
अबस।
दिनांकः 18 अप्रेल, 2019
आदरणीय अध्यक्ष महोदय,
सादर प्रणाम।
मैं पिछले सप्ताह लोक परिवहन निगम की बस से मेरे परिवार सहित यात्रा कर रहा था। भूलवंश उतरते समय मेरी अटेची बस में ही रह गई। उस अटैची में काफी कीमती सामान और नकदी भी थी। चूंकि यह बस दूर-दूर के शहरो तक जाती हैं, और बस से दूबारा सम्पर्क करने का हमारे पास कोई सुत्र भी नहीं था।
मैने पुलिस स्टेशन में इस विषय से सम्बन्धित रपट भी दर्ज करवाई। यद्यपि मैं जानता था कि यह सामान वापस मिलना लगभग असंभव हैं। किन्तु मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ जब दूसरे दिन बस कंडक्टर मेरा सामान घर पहुचाने आ गया। उसने हमें बताया कि अटैची पर लगे टैग से उसे हमारा पता मिल गया था। साथ ही उसने हमें सामान को सावधानी से उतारने की हिदायत भी दी ताकि हम भविष्य में इस प्रकार की गलती न दोहराएं।
मुझे बहुत खुशी हैं कि उसने जो ईमानदारी का परिचय दिया हैं, मेरे पापा चाहते हैं कि हम उस ईमानदार व्यक्ति का सम्मान करें। हलांकि उसकी ईमानदारी की कोई कीमत नहीं हो सकती। उसे धन से नहीं मापा जा सकता। उसके उज्जवल भविष्य के लिए हम ईश्वर से कामना कर सकते हैं। फिर भी मेरे पिताजी चाहते हैं कि हम उसे एक हजार रूपये का नकद इनाम दें।
अध्यक्ष महोदय, वह निःस्वार्थ व्यक्ति सम्मान का अवश्य हकदार हैं। मेरा विचार ये हैं कि आगामी स्वतन्त्रता दिवस पर श्रीमान् जिलाधीश महोदय को आप इस हेतु प्रस्ताव भेजें। जहां हम उसे यह पुरस्कार देना चाहते हैं। आशा हैं कि आप मेरे इस प्रस्ताव को स्वीकार करेंगे।
यदि आप किसी और मंच पर सम्मान का विचार रखते हैं तो आपके विचार सादर आमंत्रित हैं।
आशा हैं कि आप अपना कीमती समय निकाल कर मेरे इस प्रस्ताव को स्वीकार करेंगे।
भवदीय
(हस्ताक्षर)
कखग
परिवहन अध्यक्ष
परिवहन मार्ग,
चछज।
Answer:
Kindly find the following attachment
Explanation:
Hope this helps u