Hindi, asked by jainam9096, 8 months ago

बस में जेब कटिे की सूचिा िेते ्ुए पुनिस अनधकारह को पत्र निखिए। ​

Answers

Answered by ansarahmadansari68
1

Answer:

बांसवाड़ा. बस में सवार यात्रियों की जेब काटने के आरोप में बुधवार को भीड़ ने शहर के नए बस स्टेण्ड से एक महिला को दबोच लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। इस बीच बस स्टेण्ड पर सवारियों का जमावड़ा लग गया। एक महिला ने धक्का मुक्की करने और बैग से रुपए निकालने का आरोप एक महिला ने लगाया। इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस महिला को थाने लेकर आई। पुलिस के अनुसार महिला शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

इलेक्ट्रॉनिक्स शो रूम में चोरी के आरोप में 3 गिरफ्तार

बांसवाड़ा. खमेरा थाना इलाके के घाटोल गांव में गत वर्ष हुई चोरी के आरोप में फरार तीन आरोपियों को पुलिस ने उनके गांव से गिरफ्तार किया। साथ ही आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया है। आरोपी पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए प्रदेश से बाहर केरल भाग गए थे, लेकिन आरोपियों के जैसे ही यहां आने की सूचना लगी पुलिस ने तीनों को दबोच लिया।

Answered by bunnypantangi
1

Answer:

msisjby 1stdughnfjdgnuhrbydjrndidnzujrbduDrdhindguyh

Similar questions
Math, 1 year ago