बसंत आने पर सरसों और आम में क्या परिवर्तन आता है
Answers
Answered by
25
Answer:
इस ऋतु के आने पर सर्दी कम हो जाती है, मौसम सुहावना हो जाता है, पेड़ों में नए पत्ते आने लगते हैं, आम के पेड़ बौरों से लद जाते हैं और खेत सरसों के फूलों से भरे पीले दिखाई देते हैं I अतः राग रंग और उत्सव मनाने के लिए यह ऋतु सर्वश्रेष्ठ मानी गई है और इसे ऋतुराज कहा गया है।
Answered by
2
बसंत आने पर सरसों में पीले पीले फूल खिल चुके होते हैं और खेतों में पीले पीले फूल वाली सरसों बेहद मनभावन लगती है, जबकि आम पर बौर छा जाते हैं।
व्याख्या :
वसंत ऋतु के आगमन पर प्रकृति में पूरी तरह परिवर्तन आ जाता है। जगह-जगह भंवरे गुंजायमान करने लगते हैं। फूल उन्हें देख कर मुस्कुराने लगते हैं। सरसों के खेत पीले पीले फूलों से भर जाते हैं तथा आमों पर बौर छा जाते हैं। हरी हरी मटर अपना हरियाला रंग बिखेरती नजर आती है। वसंत ऋतु में प्रकृति सज सी जाती है।
Similar questions