Geography, asked by devindersingh1052003, 2 months ago

बस्ती क्या है विश्व की वस्तुओं को उनकी आकृति को आधार पर दो वर्गों में बाढ़ के प्रत्येक वर्ग की तीन तीन विशेषता स्पष्ट करो​

Answers

Answered by suppu2826
0

Answer:

ग्रामीण बस्ती अधिक निकटता से तथा प्रत्यक्ष रूप से भूमि से नज़दीकी संबंध रखती हैं। यहाँ के निवासी अधिकतर प्राथमिक गतिविधियों में लगे होते हैं। जैसे- कृषि, पशुपालन एवं मछली पकड़ना आदि इनके प्रमुख व्यवसाय होते हैं। बस्तियों का आकार अपेक्षाकृत छोटा होता है।

ग्रामीण बस्तियों के प्रतिरूप

ग्रामीण बस्तियों का प्रतिरूप यह दर्शाता है कि मकानों की स्थिति किस प्रकार एक दूसरे से संबंधित है। गाँव की आकृति एवं प्रसार को प्रभावित करने वाले कारकों में गाँव की स्थिति, समीपवर्ती स्थलाकृति एवं क्षेत्र का भूभाग प्रमुख स्थान रखते हैं। ग्रामीण बस्तियों का वर्गीकरण कई मापदंडों के आधार पर किया जा सकता है -

विन्यास के आधार पर

इनके मुख्य प्रकार हैं-

  1. मैदानी ग्राम,
  2. पठारी ग्राम,
  3. तटीय ग्राम,
  4. वन ग्राम
  5. मरुस्थलीय ग्राम।

Explanation:

pls mark as brainlist

Similar questions