Hindi, asked by adimi8750, 1 year ago

बस यात्रा करने के दौरानअसामाजिक तत्वों से घिरी महिला यात्री की सहायता करने वाले बस कंडक्टर के साहस वा कर्तव्य nisdha की प्रसनसा करते हुए परिवहन विभाग के मुख्य प्रबधक को पत्र लिखिए

Answers

Answered by Hansika4871
16

राजेश शेथ,

रूप बिल्डिंग,

१२०, सेवा पथ,

कांदिवली पूर्व।

सेवा में,

अध्यक्ष महोदय,

महाराष्ट्र परिवहन विभाग,

दादर पश्चिम।

माननीय महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम राजेश है और में कांदिवली में रहने वाला निवासी हूं।

में रोज कांदिवली से अंधेरी बस में प्रवास करता हूं, २९० नंबर वाली बस ,सुबह ६:३० की मेरी रोजवाली सवारी है। इस पत्र के माध्यम से में इसी बस के कंडक्टर की कर्तव्य निष्ठा का सराहना करना चाहता हूं। रामलाल जी बहोत प्यारे और निर्मल स्वभाव के आदमी है। वह उनकी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से पार पड़ते है। बच्चो, बुधो तथा महिलाओं के साथ वह अच्छी बात करते है और किसिके ऊपर चिल्लाते नहीं। पिछले बुधवार को एक चोर से उन्होंने एक महिला की जान बचाई यह बात बहोत हिम्मत वाली थी। मुझे रामलाल जी की यह बाते अच्छी लगती है। आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी,

राजेश।

Similar questions