बस यात्रा में जेब कट जाने की सूचना देते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखिए पत्र में अपना नाम विशाल लिखिए।
Answers
Answer:
सेवा में
श्रीं मान पुलिस अधीक्षक महोदय
मुट्ठीगंज प्रयागराज उत्तर प्रदेश
विषय : जेब कट जाने के संबंध में
महोदय
सविनय निवेदन है कि आज सुबह लगभग 10 बजे मैं अपने घर से कॉलेज के लिए निकला और बस स्टैंड नैनी ब्रिज से इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रवेश भवन जाने वाली बस पर बैठा मैंने बस का टिकट लिया और अपना पर्स अपनी जेब मे रख लिया। उसके बाद बस बालसन चौराहे के पास ही पहुची थी मैंने देखा एक बुजुर्ग चाचा जी सीट ना मिलने के कारण खड़े थे तो मैंने अपनी सीट उन्हें दे दी और मैं खड़ा हो गया उस समय बस मे बहुत भीड़ थी। उसके बाद मैं अपने स्टाप पर उतर गया, और जैसे ही जेब मे हाथ डाला तो मेरा पर्स गायब था।
पर्स के अन्दर मेरा कॉलेज id, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड जिसका नंबर 436612356786 , और लगभग 1000 ₹ थे।
अतः आपसे निवेदन है कि उचित कार्यवाही करे।
दिनाँक :............ निवेदक
विशाल कुमार