बताएं कि आपातकाल के बारे में निम्नलिखित कथन सही है या गलत --
(क)आपातकाल की घोषणा1975 में इंदिरा गांधी ने की I
(ख) आपात काल में सभी मौलिक अधिकार निष्क्रिय हो गए I
(ग) बिगड़ती हुए आर्थिक स्थिति के मद्देनजर आपातकाल की घोषणा की गई थी I
(घ) आपातकाल के दौरान विपक्ष के अनेक नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया I
(ङ) सी. पी आई. ने आपातकाल की घोषणा का समर्थन किया I
Answers
___________HEY MATE___________
बताएं कि आपातकाल के बारे में निम्नलिखित कथन सही है या गलत --
(क)आपातकाल की घोषणा1975 में इंदिरा गांधी ने की I
(ख) आपात काल में सभी मौलिक अधिकार निष्क्रिय हो गए I
(ग) बिगड़ती हुए आर्थिक स्थिति के मद्देनजर आपातकाल की घोषणा की गई थी I
(घ) आपातकाल के दौरान विपक्ष के अनेक नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया I☑️
(ङ) सी. पी आई. ने आपातकाल की घोषणा का समर्थन किया I
ANSWER-------
घ) आपातकाल के दौरान विपक्ष के अनेक नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया I
1975 में सुरक्षा को मुद्दा बना कर देश में आपातकाल की घोषणा कर दी गयी, नागरिकों को मिलने वाले सभी मौलिक अधिकार समाप्त कर दिए गए, मीडिया संस्थानों पर भी पाबंदियां लगा दी गयीं। सीपीआई को छोड़कर ज्यादातर विपक्षी दलों ने इस आपातकाल का विरोध किया और इस कारण उन्हें गिरफ्तार कर जेलों में डाल दिया गया।