बताइए कि निम्नलिखित में किसका होना निश्चित है, किसका होना असंभव है तथा कौन हो भी सकता है, परंतु निश्चित रूप से नहीं :
(i) आज आप कल से अधिक आयु के हैं।
(ii) एक सिक्के को उछालने पर चित आएगा।
(ii) एक पासे को फेंकने पर 8 आएगा।
(iv) अगली ट्रैफिक लाइट हरी दिखेगी।
(v) कल बादल घिरे होंगे।
Answers
Answer:
a ka hona nicshit h
b, c, d, e ho sakta h lekin nicshit roop se nhi
Step-by-step explanation:
(i) आज आप कल से अधिक आयु के हैं।
उत्तर : होना निश्चित है
(ii) एक सिक्के को उछालने पर चित आएगा।
उत्तर : हो सकता है पर निश्चित नहीं
(iii) एक पासे को फेंकने पर 8 आएगा।
उत्तर : असंभव
(iv) अगली ट्रैफिक लाइट हरी दिखेगी।
उत्तर : हो सकता है पर निश्चित नहीं
(v) कल बादल घिरे होंगे।
उत्तर : हो सकता है पर निश्चित नहीं
अतिरिक्त जानकारी :
ऐसा होना निश्चित है जिसका अर्थ है कि दी गई स्थिति निश्चित होगी।
असंभव जिसका अर्थ है कि स्थिति कभी नहीं होगी।
हो सकता है लेकिन निश्चित नहीं है यह दर्शाता है कि आप स्थिति के होने या न होने के बारे में सुनिश्चित नहीं हैं, यह हो भी सकता है या नहीं भी सकता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (आँकड़ों का प्रबंधन ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/13405743#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
एक डिब्बे में 6 कँचे हैं, जिन पर 1 से 6 संख्याएँ अंकित हैं।
(i) संख्या 2 वाले कँचे को इसमें से निकालने की प्रायिकता क्या है?
(ii) संख्या 5 वाले कँचे को इसमें से निकालने की प्रायिकता क्या है?
https://brainly.in/question/13425211#
यह निर्णय लेने के लिए कि कौन-सी टीम खेल प्रारंभ करेगी, एक सिक्का उछाला जाता है। इसकी क्या प्रायिकता है कि आपकी टीम खेल प्रारंभ करेगी?
https://brainly.in/question/13425229#