बताइए निम्नलिखित कथन सत्य हैं या असत्य
1. ऑल इण्डिया रेडियो 1957 में आकाशवाणी के नाम से प्रसिद्ध हुआ।
2. टेलीफोन ग्रीक भाषा का शब्द हैं।
3. इलेक्ट्रॉनिक मेल डाक विभाग द्वारा भेजी जाती है।
4. सूचना प्रौद्योगिकी के उचित उपयोग द्वारा समाज में भ्रष्ट्राचार को दूर किया जा सकता है।
Answers
Answer:
1) asatya
2)Satya
3)Satya
4)
Answer:
1 - सत्य
2 - सत्य
3 - सत्य
4 - सत्य
Explanation :
1 - भारत में रेडियो प्रसारण का प्रारम्भ 1920 के दशक में हुआ। पहला कार्यक्रम 1923 में मुंबई के 'रेडियो से उन्हें परिचालित करना आरंभ कर दिया। 1936 में इसका नाम बदलकर ऑल इंडिया रेडियो कर दिया और 1957 में आकाशवाणी के नाम से पुकारा जाने लगा।
2 - टेलीफोन ग्रीक भाषा का शब्द है। “टेलीफोन दूरसंचार का ऐसा साधन है, जिसकी सहायता से हजारों मील की दूरी पर बैठे रहकर भी हम अपने लोगों से इस प्रकार बात कर सकते हैं, जैसे ये हमारे ही सामने बैठे
3 - भारतीय डाक के माध्यम से डाक भेजने के बाद एक नंबर दिया जाता है जिसकी मदद से आप अपने भेजे गये डाक की स्थिति के बारे में एवं अंतर्राष्ट्रीय एक्सप्रेस मेल (तीव्रगामी डाक) प्रणाली, इलेक्ट्रॉनिक मनी-आर्डर, एक्सप्रेस पार्सल, इलेक्ट्रॉनिक देय मूल्य भारतीय डाक द्वारा उपलब्ध कराए गए डाक व्यय गणक से डाक सेवाओं के प्रशुल्क की जानकारी हासिल करें। आप संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, डाक विभाग के इलेक्ट्रॉनिक भारतीय पोस्टल आर्डर की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।
4 - संचार क्रान्ति के फलस्वरूप अब इलेक्ट्रानिक संचार को भी सूचना प्रौद्योगिकी का एक प्रमुख घटक माना जाने लगा है और इसे सूचना एवं संचार ... गरीब जनता को सूचना-सम्पन्न बनाकर ही निर्धनता का उन्मूलन किया जा सकता है। ... सूचना तकनीकी, प्रशासन और सरकार में पारदर्शिता लाती है, इससे भ्रष्टाचार को कम करने में सहायता मिलती है। सूचना .आज का समाज सूचना समाज कहलाने लगा है