बताइये, भगवान के द्वारा बनाया गया उसका अगला भाग और मानव द्वारा बनाया गया पिछला भाग कौन सा है?
Answers
Answer:
बताइये, भगवान के द्वारा बनाया गया उसका अगला भाग और मानव द्वारा बनाया गया पिछला भाग कौन सा है ?
• आपका सही उत्तर होगा बैलगाड़ी
Explanation:
बैलगाड़ी , घोड़ागाड़ी , खच्चरगाड़ी इत्यादि ।
जिस भी गाड़ी के सामने कोई सजीव जानवर खड़ा हो अथवा उस गाड़ी को खींचने का काम जानवर करता हो । गाड़ी जिसे इंसान ने बनाया है यह मानव निर्मित एक , इसे हम उपकरण कह सकते हैं ।
A/Q बैलगाड़ी ही एक ऐसी चीज है जिसके आगे वाले चीज को ईश्वर ने बनाया है और पीछे वाले चीज को इंसानों ने बनाया है ।
Explanation:
बैलगाड़ी आपका सही उत्तर है। क्योंकी बैल एक सजीव जानवर है जोकि उस बैलगाड़ी को चलाने या खींचने में सहायता करता है , तथा बैलगाड़ी जो कि मानव द्वारा निर्मित है।
इससे यह सिद्ध होता है कि बैल भगवान द्वारा गया है और गाड़ी मानव द्वारा।
भगवान के द्वारा बनाया गया उसका अगला भाग बैल है और मानव द्वारा बनाया गया पिछला भाग गाड़ी है=======>बैलगाड़ी